
श्री मुकेश मेश्राम की प्रमुख सचिव पर्यटन उत्तर प्रदेश मंडल आयुक्त महोदय श्रीमती रितु माहेश्वरी पुलिस आयुक्त दो प्रीतिंदर सिंह जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी ने फतेहपुर सीकरी स्मारक का निरीक्षण किया दुर्घटना संभावित जगहों को लेकर पूरे परिसर का दौरा किया श्री मेश्राम जी ने मौके पर मौजूद अधीक्षक पुरातत्व विद राजकुमार पटेल को पर्यटकों की सुरक्षा हेतु स्मारक का सिक्योरिटी ऑडिट, सेफ्टी साइनस लगाने और आपातकालीन सुविधा हेतु एक फैसिलिटी सेंटर का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। तथा साथ ही यथाशीघ्र फतेहपुर सिकरी आगरा फोर्ट या ताजमहल पर 0101 एक्सक्लूसिव ए एल एस एम्बुलेंस की शुरुआत करने की बात कही





Updated Video