आशा /आशा संगिनियों ने समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

आगरा, अर्जुन रौतेला। जनपद आगरा की आशा /आशा संगीनियों की पिछले कई महीनो से समस्याएं चल रही हैं, जिनको लेकर आशा/आशा संगिनी कर्मचारी संगठन की जिलाध्यक्ष पप्पी धनगर ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात की, और चल रही समस्याओं से अवगत कराया जो निम्न प्रकार है :-

मुख्यमंत्री जी द्वारा बढाये गए ₹1500 एवं छोटे-छोटे मदों का भुगतान तथा हेल्थ वैलनेस सेंटर का भुगतान नहीं हुआ है एवं आशा/ संगिनी कार्यत्रियों के स्वास्थ्य कल्याण हेतु आयुष्मान कार्ड जारी करने की समस्याओं को बताया और आशा एवं संगिनी कार्यत्रियों को रात्रि के समय सुविधा युक्त रूम की व्यवस्था दी जाय ।

आशा द्वारा वाउचर जमा करने पर बीसीपीएम द्वारा रिसीविंग नहीं दी जा रही है उपरोक्त समस्याओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया है।

पप्पी धनगर ने कहा कि, यदि सीएमओ द्वारा समाधान नहीं किया गया तो जिले भर की आशा एवं आशा संगिनी सड़कों पर उतरने का काम करेंगे, इस दौरान किसी भी कार्यकत्री के साथ अप्रिय घटना घटित होती है तो विभाग जिम्मेदार होगा। प्रतिनिधि मंडल में श्रीमती सुशीला, लता, सोनम, मीरा, विमलेश, सीमा, नीलम, अनीता, डिंपल, आदि कार्यकत्री मुख्य रूप से मौजूद रही।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    आगरा के पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावाः डीपीआर तैयारी के साथ अंतर्देशीय जलमार्ग विकास आगे बढ़ा :– प्रो. SP सिंह बघेल

    आगरा के पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावाः डीपीआर तैयारी के साथ अंतर्देशीय जलमार्ग विकास आगे बढ़ा आगरा के पर्यटन और आर्थिक परिदृश्य को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण…

    सांसद राजकुमार चाहर ने राणा सांगा की मूर्ति लगवाने का किया ऐलान

    राणा सांगा पर गरमाई राजनीति के बीच सांसद व भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने फतेहपुर सीकरी में आगरा गेट के सामने मेवाड़ के प्रतापी राजा राणा…

    Leave a Reply