
आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला। दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को सशक्त सेना के बैनर तले सुबह 11:30 बजे सेना की अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल और उनकी समस्त टीम ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी आगरा को शिकायत पत्र दिया। जिसमें कल्पना पत्नी हरिश्चंद्र पुत्र स्वर्गीय सुरेश चंद निवासी ग्राम अमुआपुरा तहसील किरावली की शिकायत जिला अधिकारी से की, शिकायती पत्र में लिखा कि कुछ दबंगों ने कल्पना की जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा है, जिसकी कीमत लगभग 40 से 50 लाख रुपये है, पीड़िता ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री जी के पोर्टल पर आदरणीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष पेश होकर भी की, मगर उसके बावजूद कुछ प्रशासनिक अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं।
इस सबसे परेशान होकर कल्पना और उसके परिवार ने सेना से मदद मांगी थी और कहा कि अगर आपने भी हमारी मदद नहीं की तो हम अपने परिवार सहित आत्मदाह कर लेंगे।
कल्पना की 5 साल की बेटी है और दूसरी बार वह माँ बनने वाली है, प्रसव हेतु अंतिम समय चल रहा है, ऐसी स्थिति में उसको किरावली से आगरा आकर अपनी लड़ाई के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगानी पड़ी यह दुख की बात है।
इस अन्याय के खिलाफ सशक्त सेना की अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री का लगातार यह निर्देश जारी कर रहे हैं कि महिलाओं की रक्षा सुरक्षा की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की है! इस सब के बावजूद कुछ प्रशासनिक अधिकारी आज भी काम करने में लापरवाही बरत रहे हैं।
इसके बाद अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल जिलाधिकारी से मिली और अपनी बात उनके समक्ष रखी। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि इस पर जल्द कार्यवाही होगी।
सशक्त सेना अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल के साथ सेना के पदाधिकारी गुड्डू कुरैशी, सिंधी कुरैशी, मोहम्मद इरशाद, दानिश खान, सेना की शहर अध्यक्ष नजमा खान, नगर अध्यक्ष रुखसाना बेगम, ममता बघेल, बबली देवी, रुबीना खान, प्रवीण, अनीशा, परवीन, सविता, रूबी, सोफिय, संध्या, सावित्री, बबली आदि मौजूद रहे।





Updated Video