
सूरज शहर के गांव वेसमां आज लड्डू गोपाल गौशाला का शुभारंभ हुवा इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष श्री छोटू भाई पाटिल श्रीमति रोहिणी बहन पाटिल अन्य भाषा भाषी सेल के संयोजक श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह नगर सेवक श्री बसु भाई यादव के साथ शहर भारतीय जनता पार्टी के अन्य महानुभाव उपस्थित रहे गौ माता की अच्छी तरह देखभाल हो और उन्हें कोई तकलीफ में पड़े इस विषय को लेकर श्री छोटू भाई पाटिल जी ने वहां के प्रबंधक से खास अनुरोध किया और बताया कि अगर कुछ तकलीफ पड़ती है तो आप हमें इसकी सूचना जरूर देंगे टी एन न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क बनाएं 9879855419





Updated Video