पुलिस के साथ लगातार आत्महत्या के हाथ से प्रकाश में आ रहे हैं आखिर क्यों मजबूर हो रही है पुलिस आत्महत्या करने के लिए….?
पुलिस आत्महत्या का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है
उन्नाव में तैनात खेकड़ा की महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसका शव बृहस्पतिवार रात कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पता चलने पर परिवार वाले शव लेने के लिए उन्नाव पहुंचे।
मोहल्ला औरंगाबाद की रहने वाली मीनू धामा (25) वर्ष 2019 में यूपी पुलिस में महिला कांस्टेबल पद पर भर्ती हुई थी। जिसकी तैनाती उन्नाव जिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में तैनात चल रही थी। बताया कि बृहस्पतिवार रात मीनू धामा कमरे से बाहर नहीं आई तो दूसरे कमरे में रहने वाली महिला कांस्टेबल ने उसे आवाज लगाई। जिसके बाद अन्य को सूचना दी गई तो महिला कांस्टेबल मीनू का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मीनू धामा के आत्महत्या करने का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिवार वाले शव लेने के लिए उन्नाव पहुंचे।
– परिवार संभालने वाली होनहार थी मीनू, मौत से पहले मां और बहन से हुई थी बात
बागपत। खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला औरंगाबाद की रहने वाली कांस्टेबल मीनू धामा काफी होनहार थी। जिसने पिता की मौत होने के बाद अपना घर संभाला और अपने भाइयों को पढ़ाकर काबिल बनाया। परिजनों ने बताया कि मीनू की मौत से दो घंटे पहले अपनी मां और बहन से बात हुई थी, लेकिन उसने उनको ऐसा कुछ नहीं बताया कि वह किसी तरह से परेशान है।
कांस्टेबल मीनू धामा के पिता सुरेंद्र धामा की करीब छह साल पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी। पड़ोस के ही अमित ने बताया कि चार भाई बहनों में तीसरे नंबर की मीनू काफी होनहार थी, जिसने अपने परिवार को संभालने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उसने बच्चों को पढ़ाकर घर का गुजारा किया। इसके बाद अपने भाइयों को पढ़ाकर काबिल बनाया। मीनू का बड़ा भाई हरियाणा में प्राइवेट नौकरी करता है तो छोटा भाई सेना में अग्निवीर बन गया है। वह फिलहाल बीकानेर में तैनात है।
परिजनों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम मीनू धामा ने फोन पर अपनी बहन अंशु और मां के साथ काफी देर तक बातचीत की। जिसने अपनी मां और बहन के साथ सामान्य बातें कीं। परिवार वालों ने बताया कि मीनू ने बातचीत में खुद की परेशानी का पता नहीं चलने दिया। मीनू धामा की मौत होने का पता चलते ही कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। जिसके बाद मृतका के घर सांत्वना देने वालों का तांता लग गया।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़