*अग्रवाल सभा सिकन्दरा* द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन जी के जयंती के अवसर पर आज *सूर कुटी, किठम* मे हवन पूजन किया गया और उसके बाद महाराजा अग्रसेन जी के स्मृति मे वहाँ रहने वाले अंधे बच्चों को भोजन करवाया गया l
यह आयोजन संस्था के अध्यक्ष डॉ जी पी अग्रवाल के मार्गदर्शन में महासचिव श्री वीरेंद्र कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अविनाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री निशांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री धीरज अग्रवाल, व स्पेस टॉवर , किंग्स काउंटी, भावना एस्टेट, कावेरी कौस्तुभ, नील फ्लोरेंस, नालंदा टाॅवर , गणपति आशियाना, पुष्प निकेतन, जी- फ्रेश, ग्वाला स्टोर , के.के .नगर, रंगोली कॉलोनी आदि सभी के अग्र पुरुष और महिलाओं के सानिध्य से बहुत अच्छे तरीके से संपन्न हुआ l
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद