आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला। आज समाजवादी व्यापार सभा द्वारा जनपद के प्रमूख बाजारों से होते हुए ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ हल्ला बोल करते हुए पैदल मार्च निकाला गया।
“आगामी त्यौहारों को लेकर खुदरा व्यापारियों के लिए समाजवादियों ने जनता से की अपील”
इस दौरान “दुकानदारों के सम्मान में सपा व्यापार सभा मैदान में” जैसे नारों से बाजार गूंज उठे। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के आदेश अनुसार ऑनलाइन शॉपिंग को बंद करने के लिए सपा प्रदेश सचिव माननीय नितिन कोहली जी की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष राजीव पोद्दार व महानगर अध्यक्ष सोमेश गुप्ता के नेतृत्व मे संयुक्त रूप से मिलकर अपने सभी साथियों के साथ ऑनलाइन शॉपिंग को बंद करने के लिए आज चिम्मनलाल पुरी वाले चौराहे से पैदल मार्च निकालते हुए किनारी बाजार, जौहरी बाजार ,नमक की मंडी बाजार, रावत पाड़ा बाजार, मनकामेश्वर मंदिर से होते हुए दरेसी नंबर 1 से वापिस करते हुए चिम्मनलाल चौराहा पर समापन किया।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश सचिव नितिन कोहली जी ने त्यौहारों पर होने वाली खरीददारी के लिए जनता से अपील की है कि सभी छोटे बड़े दुकानदार से ही खरीदी करे जिससे व्यापारी भी दीपावली का त्यौहार खुशी खुशी मना सके क्योंकि वैसे ही व्यापारी पिछले कई वर्षों से परेशान है और इस ऑनलाइन व्यवस्था से और ज्यादा नुकसान है अतः हम सभी को आगे आकर दुकानदार भाइयों का सहयोग करना चाहिए ,वही जिला अध्यक्ष राजीव पोद्दार ने कहा कि हमने लोगों को मैसेज दिया की ऑनलाइन व्यापार ना करें। हर एक व्यक्ति दुकान से ही आकर के अपना शॉपिंग करें माल खरीदें। जिससे कि आप लोगों के पास अच्छा और शुद्ध कपड़ा ,शुद्ध आइटम, अच्छा ब्रांडेड जूता , उचित रेट पर मिल सके और व्यापार में दोबारा से रौनक लौटे। इसमें सभी व्यापारी साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिस प्रकार सपाई हर वर्ग के लिए हर समस्या को लेकर आगे रहती हैं उसी प्रकार हम सपाई हमेशा व्यापारियों के साथ है दुकानदार भईया का दर्द समझते हुए आज इस पैदल मार्च का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में समाजवादियों ने और दुकानदारों ने हिस्सा लिया।
मुख्य रूप से उपस्थित रहें कादिर कुरैशी जी, कपिल अग्रवाल जी, स्वतंत्र जैन फूफा,राजा सिंह यादव, अंजुमन चौधरी, शोभित लवानियां, सुनील यादव, ईमरान कुरैशी, प्रियांक गर्ग, अखिल गुप्ता, विपुल जैन, आकाश वर्मा,कपिल,
मुन्नवर खान, आसिफ अली,सुनील बघेल, सलमान खान जी,मोहसिन , विनोद खंडेलवाल, कपिल सुखनानी ,किशन कनोजिया, सुभाष चंद्र यादव, रिंकू मिश्रा, शमशाद भुट्टो, काले भाई आदि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।