
समाजवादी महिला सभा द्वारा शुक्रवार देर शाम समाजवादी महिला सभा महिला अध्यक्ष मन्नू देवी के नेतृत्व में समाजवादी महिला सभा की दर्जनों महिलाओं ने एकत्रित होकर सपा कार्यालय से कैंडल मार्च निकाला। वह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छात्र के साथ हुई वारदात को लेकर आंदोलित है।
समाजवादी पार्टी की महिला सभा अध्यक्ष मन्नू देवी ने कहा कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में तीन छात्रों द्वारा बंदूक की नोक पर छात्र के साथ कुकर्म किया गया और उसका वीडियो बनाया गया या बेहद शर्मनाक है उन्होंने इस संबंध में कार्रवाई की मांग उठाई है उन्होंने कहा कि इस मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा समाजवादी पार्टी उग्र रूप से सड़कों पर उतरेगी उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से इस तरह की वारदातें देखने को मिल रही है फिर चाहे वह मणिपुर हो या यह वारदात उन्होंने कहा कि 2024 में महिलाएं इसका मोह तोड़ जवाब देने को तैयार है। इस कैंडल मार्च में सपा महिला अध्यक्ष मन्नू देवी के साथ महिला सभा नगर अध्यक्ष सुमन शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष निशि खान, हुनारा, रूकसार शाह, रानी बेगम, समा, यासमीन, चुन्नी, साजिया, शबनम, नूरी, सरिता, गुड़िया, मुन्नी, सायमा, फातमा, फरीदा, पूनम, सुनीता, महक, व निशा मौजूद रही।मनोज त्रिपाठी 8081466787 बहराइच।





Updated Video