
सूरत शहर के पलसाना इंडस्ट्रियल एरिया किरण इंडस्ट्रीज में टंकी सफाई करने आए चार मजदूरों की गैस लगने सै हुई मौत मजदूर बिहार के रहने वाले थे प्रशासन पहुंची मौके पर आगे की कार्यवाही करने के लिए देखने की बात यह है कि अगर साल भर के बाद पानी की टंकी की सफाई अगर हो रही है तो सेफ्टी का क्या इंतजाम है अगर सेफ्टी का इंतजाम नहीं है तो किरण इंडस्ट्री के डायरेक्टर की टोटल जवाबदारी बनती है प्रशासन मजदूरों को उनका हक दिलाने की कोशिश करें लोगों का कहना है टी एन न्यूज़ 24 संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट





Updated Video