आगरा :– माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल जी ने ऑलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के 19 देशों के प्रतिनिधियों का शिल्पग्राम, आगरा में स्थानीय सांसद होने के नाते हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिनिधियों कें साथ ताजमहल का दौरा भी किया और भारतीय संस्कृति की महान अवधारणाओं “वसुधैव कुटुम्बकम” और “अतिथि देवो भव” का परिचय दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय मंत्री जी के नेतृत्व में माला और पटका पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

जैसा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि “भारत का सपना है कि 2036 में जो ऑलिपिक हो ,वह भारत की धरती पर हो और उसी दिशा में हम आगे बढ़ रहे है । ऑलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया जैसी प्रतिष्ठित संस्था के प्रतिनिधियों का यह दौरा न केवल आपसी सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देता है, बल्कि इससे हमारे देश की खेल संस्कृति और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का अवसर मिलता है।
इस अवसर कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती सुनयना अग्रवाल जी ,श्री दिगम्बर सिंह धाकरे जी, श्री संजय शर्मा जी, श्री राकेश शर्मा जी, श्री नवीन गौतम जी, श्री गौरव शर्मा जी, श्री मनीष अग्रवाल जी, श्री संजय अरोरा जी, श्री राम चौधरी जी, श्री विवेक गौतम जी आदि उपस्थित रहें।
Updated Video




Subscribe to my channel






