सघन क्षय रोगी खोज अभियान के दस दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आगाज ,
सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी
सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हापुड़: जिले में सोमवार को दस दिवसीय सघन क्षय रोगी खोज अभियान का शुभारंभ हो गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ सुनील कुमार त्यागी जागरूकता रैली को रवाना कर इस विशेष अभियान का आगाज किया। महिला अस्पताल, कोठीगेट से निकली गई जागरूकता रैली में संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया और टीबी हारेगा, देश जीतेगा के उद्घोष के साथ जन जन को टीबी के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व मु्ख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने कोठी गेट हापुड़ स्थित महिला अस्पताल में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि दो सप्ताह से अधिक खांसी रहने पर टीबी की जांच जरूरी है, यह बात आप घर में जाकर अपने माता-पिता को अवश्य बताएँ। किसी को खांसते देखें तो उसे भी नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निशुल्क जांच कराने को कहें।
जागरूकता रैली कोठी गेट अस्पताल से अतरपुरा चौपला से होते हुए नगरपालिका स्थित कस्तूरबा विद्यालय पर संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि दस दिवसीय सघन क्षय रोगी खोज अभियान जनपद की छह टीबी यूनिट में आयोजित किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में जनपद की कुल आबादी का 20 प्रतिशत आबादी का चयन किया गया है, इसके साथ-साथ जनपद के सभी वृद्ध आश्रम व आवासीय विद्यालय में टीमों द्वारा जाकर स्क्रीनिंग की जाएगी।
जो भी व्यक्ति टीबी की बीमारी से ग्रस्त पाया जाता है, जांच के बाद तुरंत उसका इलाज आरंभ किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि जिस भी व्यक्ति को दो सप्ताह से खांसी में बलगम, दो सप्ताह से बुखार, भूख कम लगना, वजन का घटना, कमजोरी आना और रात में सोते समय पसीना आना आदि कोई एक भी लक्षण है तो उसको तुरंत अपने निकटतम सरकारी अस्पताल में अपनी जांच करानी चाहिए। जांच में यदि टीबी की पुष्टि होती है तो तुरंत अपना उपचार आरंभ कर देना चाहिए। सभी सरकारी अस्पतालों में टीबी की जांच और उपचार की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। टीबी के रोगी को पूरा इलाज लेना अति आवश्यक है, जब तक चिकित्सा अधिकारी इलाज के लिए मना ना करें तब तक इलाज बंद नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश यादव, संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल से प्रधान अध्यापक ज्ञानचंद शर्मा, सहायक अध्यापिका वर्षा और रितु शर्मा के अलावा जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा, एसटीएस हसमत अली, प्रयोगशाला टेक्नीशियन अमित कुमार त्रिवेदी, टीबीएचवी लाखन सिंह, वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक बृजेश कुमार आदि उपस्थित है।

Updated Video