
आगरा। आज आर.बी. (पी.जी.) गर्ल्स कॉलेज, कालिंदी विहार, सौ फुटा रोड़ आगरा में देश के 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आर.बी. ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन की उपाध्यक्ष डॉ. ज़ीनत जिशान एवं डॉ. रकछन्दा खान एवं प्राचार्य डॉ. असलम के साथ झण्डा फहराय एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई।
इसके बाद महाविद्यालय में पूरे वर्ष आयोजित की गई विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि पहुंची आगरा की वरिष्ठ समाजसेविका एवं शिक्षाविद् डॉ. ज़ीनत जिशान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिंदगी में यदि आप कोई भी कार्य अपनी क्षमता अथवा औकात से अधिक करोगे तो परेशानी आएगी, लेकिन यदि शिक्षा को अपनी औकात से अधिक करोगे तो आपका आत्मबल बढ़ेगा साथ ही जीवन जीने के तरीके में बहुत बड़ा बदलाव होगा, इसलिए आप लोगों को मन लगाकर इस महाविद्यालय से शिक्षा लेनी है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समन्वयक मोहम्मद सईद ने किया, विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के संपादन डॉ. सौरभ देवा, नीरज शर्मा, वीं.के. राजपूत, डॉ. कृष्णा दुबे, मो० आरिफ़ , हिना फ़रीन, हिना परवेज़, अमरीन, एवं मो. फरहान ने सहयोग प्रदान किया।
आर.बी. (पी.जी.) कॉलेज के निदेशक अजयराज राजावत ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं समस्त कर्मचारियों का आभार जताया।
मिष्ठान वितरण डॉ. राघवेन्द्र मिश्रा एवं नवीन कुमार के द्वारा किया गया।
अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा आए हुए सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461





Updated Video