
आगरा:– आगरा में पी0आर0 वी0 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दिखाई बहादुरी ,दुर्घटना में ट्रक में फसे चालक को निकालकर दी नई जिन्दगी
वैसे तो लोग पुलिस के बारे में बहुत गलत सोचते हैं, लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है किसी भी तरह की समस्या में 1 ही ऐसा विभाग है , जो हमेशा खड़ा रहता है, हम बात कर रहे हैं ,पुलिस विभाग की
रात पोइया चौराहा थाना खंदौली पर 1 ट्रक जो कि सिलेंडरों से भरा था, आगे चल रहे ट्रक में जा गुसा जिससे ट्रक चालक बुरी तरह केविन में फसा ही रह गया, और बड़ी घटना भी हो सकती थी ,किसी ने 112 पर कॉल कर दिया ,112 की गाड़ी (prv 6145 )बहुत जल्द ही पहुँचकर उस ट्रक में जो ट्रक चालक फसा हुआ था मुख्य आरक्षी अजीत सिंह, चालक अनिल कुमार के अथक प्रयासों से और वहाँ मौजूद लोगों की मदद से बाहर निकाला जिससे उसकी जान बच गई , ऐसे पुलिसकर्मियों की जितनी सरहाना की जाए वह भी बहुत कम है ।





Updated Video