
परंपरागत रूप से मनाया जाने वाला दीपक उत्सव कार्यक्रम इस वर्ष भी श्री परशुराम भगवान मंदिर श्री देवी गुल्लावीर बहराइच में भव्यता के साथ दीप सजाया गया। दीपोत्सव का आयोजन परंपरागत रूप से भगवान श्री परशुराम मंदिर सेवा न्यास द्वारा किया गया। सेवा न्यास के अध्यक्ष एवं श्री परशुराम भगवान मंदिर के संस्थापक विद्या विलास पाठक गुरु जी ने बताया की मंदिर पर दीपावली के पूर्व संध्या पर मंदिर की स्थापना काल से ही यह आयोजन भव्यतापूर्ण के साथ किया जा रहा है इस दिन जो भी भक्त भगवान के दीपोत्सव मे सम्मिलित होते हैं उन्हें निश्चित ही भगवान की कृपा प्राप्त होती है तथा उनका जीवन प्रकाशमय रहता है।
दीपोत्सव के कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य श्रीमती डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी ,बृजेश पांडे जिलाध्यक्ष बीजेपी, जयप्रकाश शर्मा ,भानु प्रताप मिश्रा , विश्वनाथ पाठक ,भूपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ,दुर्गेश पांडे ,व्योम मिश्रा, आदर्श मिश्रा एडवोकेट,कालिका प्रसाद पांडे , मनोज कुमार श्रीवास्तव श्री ट्रेडर्स का विशेष सहयोग रहा।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।





Updated Video