
कस्बा रूनकता स्थित ए बी पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव पर्व।
को बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में अवकाश से पहले बच्चों में रंगोली दीपक ग्रीटिंग कार्ड कंपटीशन आयोजित किया गया।
इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी कला के जरिए अद्भुत ग्रीटिंग कार्ड दीपक रंगोलिया सजाई। बुराई पर सच्चाई की जीत दीपो उत्सव पर्व को हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ए बी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सोनू कुरैशी ने बताया। दीपोत्सव उत्सव पर्व के मौके पर विद्यालय प्रांगण में दिवाली मनाई गई है रंगोली दीपक ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें बच्चों ने अनेकों प्रकार की रंगोलिया सजाई दीपक बनाए कागज के टुकड़ों से अद्भुत ग्रीटिंग कार्ड तैयार किए। सभी बच्चों को सम्मानित किया गया है और सभी होनहार बच्चों हौसला अफजाई कर उनका मनोबल बढ़ाया है





Updated Video