
आज दिनांक १४ नवम्बर के दिन हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री एवं बच्चों के प्रिय चाचा पंडित जवाहरलाल नहेरूजी की जन्म जयंती के अवसर पर सूरत शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा बाल दिवस के कार्यकम का आयोजन किया गया। कांग्रेस पार्टी के आगेवान श्री मुस्ताकभाई कानुगा के अध्यक्ष स्थान पर कीया गया था, इस अवसर पर अतिथि विशेष श्री अय्युबभाई पटेल एवं मुसद्दीक कानुन्गो उपस्थिति रहे।
प्रार्थना के पश्चात अध्यक्ष श्री एव अतिथि विशेष श्री ने पंडित जवाहरलाल नहेरू जी की जीवनशैली एवं देश को प्रगति की राह पर ले जाने वाले कार्यो को याद किया। इस अवसर पर शहर के अलग अलग विस्तारों से छोटे छोटे-छोटे बच्चों को आमंत्रित कीया था, बच्चों ने केक काट कर जन्म जयंती मनाई। दिपावली के पावन त्योहार के चलते अध्यक्ष श्री और आगेवान द्वारा छोटे बच्चों को बैडमिंटन की कीट इनायत की गई।
कार्यक्रम में सेवादल उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी, सनोवरभाई रेशमवाला, महासचिव चन्द्रेश सोपारीवाला, जशमेरसिगं पोथीवाल, मीडिया सेल के राजकुमार राजपुत, कांग्रेस आगेवान सलीमभाई पठाण, कादरभाई सेलोट, सेवादल के सचिव श्री हरिशभाई पुजारी, सचिन चिते, चंपकभाई पटेल, आरिफभाई मलेक, जमीलभाई कुरेशी, सेवादल के वोर्ड प्रमुख शैलेष राजपुत, महेन्द्र पवार, दिनेश परमार, यादवजी, बापु खलाने, करणसींग राठोड, आमोल पाटील, विनोदभाई माछी, सन्मुखभाई मैसुरीया एवं सेवादल के सैनिक ने हाजर रहकर पंडित जवाहरलाल नहेरूजी को याद करके तस्वीर को पुष्पांजलि अर्पित की। चाचा नहेरूजी अमर रहो के नारे लगाऐ,
इस कार्यकम की रूपरेखा एवं सरसंचालन सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक संतोष पाटील ने कीया टी एन न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ संवाददाता सूरत से राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855 419





Updated Video