14 नवम्बर थाना सुजौली के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के आदेशों व निर्देशों के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा o पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन मे थानाध्यक्ष सौरभ सिंह सुजौली के नेतृत्व मे गठित टीम मे उप निरीक्षक शंकर सिंह, कांस्टेबल पंकज यादव, कांस्टेबल विजय पासवान, कांस्टेबल अमरजीत यादव, के द्वारा धर्मकाटा मटेही मे जुआ खेल रहे राजू पुत्र चतुर्थ,विरेन्द्र पुत्र पांचू, मन्नू पुत्र मेवालाल, श्याम मिलन पुत्र जिससे निवासीगण मुखिया फार्म दा0 रमपुरवा थाना सुजौली जनपद बहराइच जुआ खेल रहे 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो को थाना स्थानीय पर सार्वजनिक जुआ के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। मनोज त्रिपाठी 8081466787, बहराइच।
Updated Video




Subscribe to my channel





