पीड़ित की माने तो थाना इरादत नगर पुलिस अपराधियों का ले रही है पक्ष और पीड़ित की नहीं ली कोई भी तहरीर लुकमान सिंह का भाई सुल्तान सिंह की हत्या का है पूरा मामला सुल्तान सिंह अपनी मोटरसाइकिल से आगरा शहर दूध बेचने के लिए निकला था तभी सुल्तान सिंह का बाइक तोक मानसिंह 10 मिनट के बाद दूध बेचने के लिए आगरा के लिए निकला तो कुमार सिंह ने देखा कि मेरे भाई को तीन लोग जबरन मार रहे हैं मैंने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन मैं अकेला था अपने भाई को ना बचा सका मैं थाने गया थाने के अंदर इंस्पेक्टर बोल रहे हैं कि 10 या 15 लाख रुपए लेकर फैसला कर लो और अभी तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद