
सूरत शहर के पांडेसरा हाउसिंग विस्तार वी आई पी रोड स्थित बालाजी नगर में आज बड़े धूमधाम से मा छठ का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया छठ पूजा सेवा समिति के प्रमुख श्री सुरेंद्र भाई यादव कि आगे वाणी में छठ महापर्व की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बड़े उत्साह के साथ आने वाले भक्तों का हार्दिक स्वागत किया इस मौके पर पहुंचे नगरसेवक श्री बंशु भाई यादव ईश्वर नगर सोसाइटी के प्रमुख श्री प्रिंस पांडे कांग्रेस पार्टी के लीडर राजकुमार सिंह श्री गुलाब भाई यादव श्री विवेक राय श्रीमती सुधा पांडे नगरसेवक वार्ड नंबर 30 तथा साथ में विस्तार के सम्मानित लोग मौजूद रहे पुलिस प्रशासन भी पांडेसरा का ट्रैफिक व्यवस्था संचालन करने में चुस्त दिखाई दी कार्यक्रम के अन्य पदाधिकारी श्री गोरेलाल रामानी देवेंद्र महंतो अशोक सिंह हरिराम यादव अशोक यादव शिव बालक महातो के साथ अन्य समाज सेवक छठ पूजा में कोई विघ्न न पड़े नजर बनाए हुए थे टी एन न्यूज़ २४ आवाज जुल्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video