सुरत शहर कांग्रेस सेवा दल ने मनाया भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी का जन्मदिन

आज दिनांक: १९ नवम्बर के रविवार के दिन भारत देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री एवं आर्यन लेडी स्व. इन्दिरा गांधीजी की जन्म जयंती के अवसर पर सूरत शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा आदर्श महिला पुरस्कार का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें शहर के नामांकित डोकटर, वकील, पत्रकार एवं सामाजिक सेविकाओं को पुरस्कार देकर सन्मानित कीया गया। इस अवसर पर सेवादल के पुर्व अध्यक्ष श्री चंन्दकिशोर राठीजी की अध्यक्ष स्थान ग्रहण किया, इस कार्यक्रम में सेवादल के पदाधिकारी एवं श्रोतागण उपस्थित रहे। खासतौर पर महिलाओकी विषेश उपस्थिति रही। इस अवसरपर स्व: इन्दिरा गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यकम का प्रारंभ कीया गया, कार्यकम के अध्यक्ष ने स्व. इन्दिरा गाँधी जी ने देशहित में किए महत्वपूर्ण कार्य को सविस्तार समझाया, इस कार्यक्रम में शहर की नामांकित पिडियाट्रिशियन डो.हीनाबेन पटेल, नामांकित ऐडवोकेट श्रुंगीबेन देसाई, प्रखर सामाजिक सेविका ममताबेन देसाई एवं शबानाबेन शेख (पी.ऐच.डी) को आदर्श महिला पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तमाम आग्रणी महिलाओने अपने विषय पर वक्तय देकर तमाम श्रोतागण को माहित गार कीया। कार्यक्रम का सरसंचालन सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक संतोष पाटील द्वारा कीया टी एन न्यूज़ २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट

सूरत शहर कांग्रेस सेवादल

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    वाह रे समाज : 3 बच्चियों को छोड़ भतीजे के साथ भागी औरत

    अर्जुन रौतेला संवादाता ( छतरपुर)।  कहते हैं इश्क अंधा होता है इश्क के खुमार में लोग कुछ भी कर गुजरते हैं कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है छतरपुर से…

    दबंग शिक्षक की शर्मनाक हरकत से पूरे शिक्षक समाज को किया कलंकित

    संवाददाता अर्जुन रौतेला। विद्यालय को सभ्य समाज का दर्पण कहा जाता है, लेकिन जब दर्पण ही सही को सही नहीं दिखाएगा तो क्या होगा इस समाज का? बड़ा सवाल आखिर…

    Leave a Reply