*फाइनल के महामुकाबले के लिए तैयार आगरा, होटलों में डिस्काउंट ऑफर, इन जगहों पर बिग स्क्रीन पर मैच का रोमांच देखेंगे दर्शक*
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप का मैच रविवार दोपहर दो बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा। आगरा में कुल दस जगहों पर होगा लाइव प्रसारण। कहीं पूजन तो कहीं ईश्वर का नाम लेकर मांगी जीत की मुराद। मैच जीतने के लिए क्रिकेट प्रशंसकों ने किया हवन-पूजन। सितारा होटलों में स्क्रीन पर देख सकेंगे मैच -बार में वेबरेज पर डिस्काउंट दिया जाएगा।
*वर्ल्ड कप का विशेष कवरेज*
*यहां लगी है स्क्रीन*
*दहतोरा रोड स्थित पश्चिम पुरा में ब्रज द्वारिका सोसाएटी में*
*सिकंदरा के अमल गार्डन में*
*आवास विकास सेक्टर-9 के क्रिस्टल वैली में*
*भारत विकास परिषद द्वारा विजय नगर में*
*आगरा क्लब द्वारा कैंट में*
*शास्त्री पुरम के अपर्णा प्रेम सोसाएटी में*
*कैंट के अटल चौक में*
*एडीए द्वारा चौपाटी में*
*ईदगाह स्थित कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय निवास पर*
*न्यू आगरा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा न्यू आगरा पार्क में*
*आस्ट्रेलिया के सामने होगी भारतीय टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को मेन्स वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा।?*





Updated Video