
भाजपा ने प्रतिभा जिंदल को बनाया संयोजक
आगराः प्रमुख समाजसेवी व वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल को भारतीय जनता पार्टी, महानगर का बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ विभाग का संयोजक बनाया है। महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने प्रतिभा जिंदल का मनोनयन करते हुए शुभकामना दी है और कहा है कि उम्मीद व्यक्त की है कि वे पार्टी की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी। प्रतिभा जिंदल अपने ट्रस्ट की ओर से महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ और अन्य अभियान चलाती रहती हैं। पुलिस लाइन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र पर भी वे परिवारों के मामले सुलझाती हैं। वे वार्षिक पत्रिका की मंथन संपादक व प्रहार सहित कई पुस्तकों की लेखक भी हैं। उनके इस मनोनयन पर अग्रवाल महासभा सहित कई संगठनों के पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।





Updated Video