#Surat_to Delhi News प्रदूषण विभाग कुंभकरण की नींद में या फिर भ्रष्टाचारियों के आगोश में..?

प्रदूषण विभाग कुंभकरण की नींद में या फिर भ्रष्टाचारियों के आगोश में..?

चुनाव की वक्त पर सियासत गरमाने चले आते हैं नेताजी…!

लेकिन नरकीय जीवन जी रहे क्षेत्रीय लोग, प्रशासनिक अधिकारी भी मूकदर्शक बने हुए हैं, सुख चिंतक नजर नहीं आ रहे ।

जहर उगल रही कारखाने की चिमनिया दूषित हो रहा वातावरण ।

कोरोना की बेसिक महामारी के बावजूद भी प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है ।

क्षेत्र के वातावरण में सूरत महानगरपालिका के अंतर्गत सचिन जी आईडीसी गेट नंबर 3 के पास, श्रीनगर के सामने विनायक नगर प्लॉट नंबर 45 में नमकीन के कारखाने जहर उगलते हुए नजर आ रहे हैं ।

लेकिन किसी भी क्षेत्रीय अधिकारी को कारखाने की चुनिया से उठता हुआ विषैला धुआं दिखाई नहीं दे रहा ।

जैसा कि आप स्क्रीन पर देख रहे हैं यह चिमनियों से निकलता दूषित धुआं क्षेत्र का वातावरण प्रदूषित कर रहा है ।

क्षेत्रीय लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है । सूत्रों के हवाले मिल रही रिपोर्ट के अनुसार इस चिमनियों से उठाते हुए धुएं में राजनीतिक चिंगारी लगाने की सूचना प्राप्त हो रही है। माना जा रहा है कि क्षेत्र के विपक्षीय दल नेता एवं समाज से भी जल्द ही एक बड़ा प्रशासन के समक्ष मुद्दा खड़ा कर सकतें हैं।

  1. रिपोर्ट राजेश दुबे सूरत गुजरात
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत   जिला आगरा की तहसील एत्मादपुर के ग्राम घड़ी हरिपाल व मोजा अगवार खास में नमामी…

    गुजरात में 15 फरवरी से दो चक्के वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य होने पर आम लोगों की प्रतिक्रिया

    अनिवार्य हेलमेट पहन   अनिवार्य हेलमेट पहनने के आदेश पर तर्क सहित प्रस्तुति हेलमेट पहनने के नुकसान हेलमेट के कारण गर्दन और सिर की मूवमेंट कम हो जाती है, जिससे…

    Leave a Reply