मेरठ में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें 7 युवक 12वीं के छात्र को पीटा और चेहरे पर पेशाब कर दिया. आरोप है कि कुछ दिन पहले 7 युवकों ने मिलकर 12वीं में पढ़ने वाले छात्र को बंधक बनाया फिर उसके साथ हैवानियत की.
फिर घटना की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मामला थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन का है. यहां का रहने वाला 12वीं क्लास का छात्र अपनी मौसी के यहां मिठाई देने गया था. आरोप है कि रास्ते में कुछ युवकों ने उसको अपहरण कर बंधक बना लिया. इसके बाद जागृति विहार के सुनसान रास्ते पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों का जब मन नहीं भरा, तो उनलोगों ने छात्र के चेहरे पर पेशाब कर दिया.
परिजनों को छात्र बताई पूरी घटना
छात्र के गायब होने पर उसके परिजन पूरी रात उसको ढूंढते रहे. मगर, वह नहीं मिला. सुबह जैसे-तैसे छात्र अपने घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना बताई. परिवार का आरोप है कि वह पुलिस के पास गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. 16 नवंबर को दोबारा पुलिस के अधिकारियों से मिले. इसके बाद फिर एफआईआर दर्ज की गई. परिजनों का आरोप है की हल्की धाराओं में FIR दर्ज की गई है.
#Meerutpolice थाना मेडिकल क्षेत्रान्तर्गत एक युवक के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट और यूरिन पास किये जाने के सम्बन्ध में ब्रीफ नोट । pic.twitter.com/GZR1YvwFys
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) November 26, 2023
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
परिजनों का कहना है कि छात्र का अपहरण किया गया था. मगर, उसमें अपहरण की धाराएं नहीं लगाई गई है. उनको नहीं पता कि आखिर उनके बेटे के साथ ऐसा इन लड़कों ने क्यों किया है. परिजनों का कहना है कि छात्र अभी भी सदमे में है और किसी से नहीं मिल रहा है. वहीं, मामले में मेरठ पुलिस ने अवी शर्मा , आशीष मलिक, राजन और मोहित ठाकुर के खिलाफ नामजद और तीन अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है.
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़