एत्मादपुर तहसील के खंदौली के गांव नगला उमराव में सोमवार की तड़के जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग हो गयी जिसमे गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। मारपीट और फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गये।पुलिस ने घायल को ईलाज के लिए लिए अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार खंदौली के नगला उमराव में रामसहाय और कालीचरण के बीच में खेत की मेल को लेकर विभाग चल रहा है रविवार की शाम को कालीचरण ने रामसे के खेत की मेल को जोत दिया था। सोमवार की सुबह रामसहाय नेखेत पर बुला कर जब गांव वालों से इस बात की शिकायत की तो वहां पहले से ही हाथों में लाठी डंडे लेकर मौके मौजूद कालीचरण ब्रजेश कृपाल व कालीचरण की पुत्री विमलेश ने रामसहाय की पिटाई लगा दी। जब इस बात का विरोध धर्मबीर ने किया तो कालीचरण के पुत्र ब्रजेश ने तमंचे से धर्मवीर के गोली मार दी गोली धर्मवीर के सीधे कंधे में लगी। गोलीचलने से हड़कंप मच गया। मारपीट और फायरिंग की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुँच गई पुलिस को देख कर आरोपी फरार हो गए वहीं पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया है थाना अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि खेत की मेड जोतने को लेकर दो पक्षों मारपीट हो गई थी जिसमें एक पक्ष में फायर कर एक फायरिंग कर दी। जिसमें एक युवक के गोली लगी है। मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जा रही है ।
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़