
किसानों की समस्याओं को लेकर सिस्टम सुधार संगठन ने एडीएम सिटी महोदय को सोपा ज्ञापन … किसानों की समस्याएं एवं उनके समाधान को लेकर आज सिस्टम सुधार संगठन ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी महोदय भानु चंद्र गोस्वामी जी को किसानों की समस्याओं के संबंध में अवगत कराना चाहा तो जिलाधिकारी महोदय ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से समस्याओं के समाधान के लिए एडीएम सिटी महोदय को किसानों की समस्याओं को सुनने व समाधान करने के लिए कहा,
एडीएम सिटी महोदय ने संगठन के पदाधिकारी व किसानों से कहा कि आप ज्ञापन दे दीजिए आपका समाधान कर दिया जाएगा तो संगठन द्वारा स्पष्ट रूप से मना कर दिया गया कि ज्ञापन तभी दिया जाएगा जब संगठन की सभी समस्याओं को सुना जाए तथा जो भी समस्याएं संगठन के द्वारा उठाई जा रही है समाधान के लिए उनके सभी साक्ष्य व अभिलेखों को देखा जाए तथा तहसील प्रशासन द्वारा जो सक्षम अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है एवं लीपापोती की जा रही है उसको देखा जाए उसी के पश्चात ज्ञापन दिया जाएगा इसके बाद एडीएम सिटी महोदय ने कहा कि आप लोग से 1 घंटे बाद वार्तालाप की जाएगी इसके पश्चात संगठन के सभी कार्यकर्तागण पदाधिकारी गण एवं सम्मानित किसान धरने पर बैठ गए,
उसके कुछ समय बाद एडीएम सिटी महोदय ने संगठन के पदाधिकारियों व किसानों को पुनः दोबारा बुलवाया और उसके पश्चात गंभीरता से किसानों की सभी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के समाधान से जुड़े सभी साक्ष्यों व पुरानी जांचों को देखा तथा वर्तमान तहसील प्रशासन द्वारा की जा रही गलत जांचों को भी दिखाया गया और बताया गया कि वर्तमान तहसील प्रशासन किस प्रकार से सक्षम अधिकारियों को गुमराह करके अतिक्रमणों को बचा रहा है और किसानों का शोषण कर रहा है इसके पश्चात एडीएम सिटी महोदय ने किसानों की अलग-अलग समस्याओं के समाधान के लिए तथा उनकी जांचों के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दी, एवं संगठन व किसानों का आश्वस्त किया कि 10 दिन में आपकी सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा नहीं तो तहसील प्रशासन के जो भी अधिकारी गलत जांच करते हैं या अभिलेखों को नहीं मानते हैं तथा किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी |
किसानों के प्रमुख समस्याएं
1.तहसील एत्मादपुर के गांव नवलपुर स्थित रोमसंस कंपनी द्वारा किसानों के सिंचाई के बम्बें पर अवैध रूप से दीवार लगाकर किए गए आक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए
2. तहसील एत्मादपुर के गांव सवाई में किसान कि जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए तथा जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए
3. एत्मादपुर तहसील क्षेत्र स्थित किसानों की सिंचाई की गूलो पर किए गए सभी प्रकार के अतिक्रमणों को हटाया जाए तथा उनकी साफ सफाई कराते हुए उन सभी गूलो में सिंचाई के लिए पानी संचालित किया जाए, जिससे कि किसानों को सुगमता से पानी मिल सके | इसके साथ-साथ अन्य किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सोपा गया, एडीएम सिटी महोदय के आश्वासन पर संगठन द्वारा ज्ञापन सोपा गया और कहां गया कि यदि समाधान नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी तहसील व जिला प्रशासन की होगी |
किसान समस्या समाधान ज्ञापन में मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ कुशलपाल सिंह (नादऊ), प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर सिंह जादौन, प्रदेश महासचिव जितेंद्र त्यागी, प्रदेश महामंत्री नरेंद्रपाल सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष सत्यपाल सिंह परमार, मंडल उपाध्यक्ष भानु ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष पवन सिसोदिया, जिला संरक्षक चरण सिंह नेताजी, जिला अध्यक्ष (किसान मोर्चा) हरेंद्र सिंह धाकरे, किसान नेता मुकेश सिसोदिया, किसान नेता राहुल सिंह, किसान नेता सुनील सिंह, जिला उपाध्यक्ष टिंकू पुंडीर, तहसील अध्यक्ष योगेश ठाकुर, नगर अध्यक्ष कन्हैया सोलंकी, योगेंद्र सिकरवार, शिवकुमार सिंह, गोरे पंडित, मुन्ना सिंह, हेमंत ठाकुर, राजा ठाकुर, गोलू चौहान, विवेक चौहान, भोला ठाकुर, ओमवीर सिंह चौहान, सोमवीर सिंह, लक्ष्मन सिंह, अन्नू ठाकुर किशनलाल सिंह आदि समस्त सम्मानित किसान सरदारी व गणमान्य जन उपस्थित रहे |





Updated Video