17 दिनों के बाद वापस निकले सुरंग से बाहर 41 मजदूर
408 घंटे 41 मजदूरों के जीवन का संघर्ष में कार्यकाल, देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पाल-पाल की अपडेट
सभी मजदूरों को 17 दिन के बाद महज करीब 50 मिनट में निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल के लिए ले जा रही एंबुलेंस का काफिला ।
प्रधानमंत्री को दी जा रही पाल-पाल की अपडेट ।
लकयारा टनल उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है।
टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
यह अत्यंत…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2023
लक्यारा टरनल उत्तरकाशी
राज्य एवं केंद्र सरकार की राहत एजेंसियों को बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया मिस्टर नितिन गडकरी ने।
17 दिनों के बाद वापस निकले सुरंग से बाहर 41 मजदूर ।
ऑपरेशन उत्तरकाशी सफल रहा, 41 मजदूरों का ऑपरेशन सुरंग सफल, 17 दिन के बाद मिला शुभ समाचार, 408 घंटे का जिंदगी मौत से जस्ता हुआ सफर, 38 मिनट 21 सेकंड में निकले सभी मजदूर बाहर, 17 दिन बाद निकलें सुरंग में फंसे 41 मजदूर, एक एंबुलेंस में एक ही मजदूर को लिया जा रहा है उपचार के लिए, लगातार स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद,
राजकीय स्वास्थ्य केंद्र पर भी छावनी में तब्दील हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रांगण ।
मीडिया कर्मियों को भी स्वास्थ्य परिसर में फिलहाल अंदर आने की अनुमति पारित नहीं की गई है ।
आवश्यकता पड़ने पर हायर सेंटर में भी रेफर किया जा सकता है मजदूरों को ।
तार लगातार पुलिस फोर्स घटनास्थल पर अपनी व्यवस्था को व्यवस्थित करने में जुड़ा हुआ है ।
स्वास्थ्य विभाग में बनाया गया 41 मजदूरों के लिए स्पेशल वार्ड ।
सभी डिपार्टमेंट के उच्च स्तरीय डॉक्टर टीम मौजूद ।
सुरंग में फंसे हुए 41 मजदूरों के चेहरों की चमक चौगुणी उसे वक्त हो गई थी जब रेस्क्यू करने के लिए पहुंची टीम की सूरत उन्होंने देखी ।
आपको पता तो चले कि जो 41 मजदूर सुरंग में फंसे हुए थे उनके पास खाने-पीने का पूरा प्रबंध भी स्टॉक में रखा हुआ था ।
लगातार स्वर्ग से एंबुलेंस मरीज को ले जाकर उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रही है ।
हर व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए केंद्रीय व राज्य सरकार के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद है ।
आपको पता तो चले की VIP की तरह लगातार एंबुलेंस के आगे भी पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी चल रही है ।
उत्तराखंड की पुलिस प्रत्येक एंबुलेंस को स्कॉर्ट कर रही है ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़