
Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में सत्ता खो चुकी गहलोत सरकार के 17 मंत्रियों को करारी हार का सामना करना पड़ा है. गहलोत समेत कैबिनेट के महज नौ मंत्री चुनाव जीत पाए हैं. दो मंत्रियों ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. वहीं एक मंत्री का टिकट कट गया था जबकि एक को चुनाव से पहले बर्खास्त कर दिया गया था।
हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
गहलोत कैबिनेट का हुआ बुरा हाल
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी भी हारे
जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनावों में अशोक गहलोत कैबिनेट के 17 मंत्रियों को करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी भी चुनाव हार गए. कैबिनेट में सीएम गहलोत समेत कुल 30 मंत्री थे. इनमें 26 मंत्रियों ने चुनाव लड़ा था. दो कैबिनेट मंत्रियों हेमाराम चौधरी और लालचंद कटारिया ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. वहीं कैबिनेट मंत्री डॉ. महेश जोशी को टिकट नहीं दिया गया था, जबकि राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा को सरकार की मुखालफत करने और लाल डायरी केस को लेकर पहले ही बर्खास्त कर दिया गया था.
इनमें सीएम अशोक गहलोत अपनी परंपरागत जोधपुर की सरदारपुर सीट से फिर से चुनाव जीत गए लेकिन उनके 17 मंत्रियों को करारी हार का सामना करना पड़ा. इनमें रामलाल जाट, विश्वेंद्र सिंह, भजनलाल जाटव, रमेश मीणा, गोविंदराम मेघवाल, डॉ. बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, राजेंद्र यादव, प्रताप सिंह खाचरियावास, शकुंतला रावत, ममता भूपेश, परसादीलाल मीणा, सालेह मोहम्मद, प्रमोद जैन भाया, उदयलाल आंजना, जाहिदा खान और सुखराम विश्नोई शामिल हैं.
गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रहे रघु शर्मा भी चुनाव हार गए
गहलोत मंत्रिमंडल में शामिल रहे शांति धारीवाल, टीकाराम जूली, अर्जुन बामणिया, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, मुरारीलाल मीणा, बृजेन्द्र ओला, अशोक चांदना और सुभाष गर्ग चुनाव जीत गए. सुभाष गर्ग कांग्रेस के गठबंधन वाली राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के कोटे से मंत्री थे. इनके अलावा गहलोत सरकार में विभिन्न बोर्डों और आयोगों में मंत्री का दर्जा प्राप्त कई दिग्गज चुनाव हार गए. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी 70 पर सिमटकर गई. पूर्व में गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रहे रघु शर्मा भी चुनाव हार गए.





Updated Video