डग्गेमार वाहनों के खिलाफ चलाया अभियान, एक्स्ट्रा सीट को हटाया
फतेहपुर सिकरी। कस्बा की बस स्टैंड और शाहकुली तिराहे पर पुलिस कमिश्नर आगरा प्रीतेंद्रर सिंह के निर्देश पर सोमवार शाम थाना पुलिस ने डग्गेमार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया, डग्गेमार वाहनों में लगी एक्स्ट्रा सीट को भी निकलवाया गया है
सीकरी में थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया नेतृत्व में डग्गेमार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया, इसमें वाहनों के कागजात चेक करने के साथ ही वाहनों में लगी एक्स्ट्रा सीट जिससे वाहन में बैठने वाली सवारी के साथ दुर्घटना की संभावना रहती है , एक्स्ट्रा सीटों को निकलवाया ,कई डग्गेमार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, थाना पुलिस ने डग्गेमार वाहन चालकों को हिदायत दी है कि वाहनों में ओवरलोड सवारी व एक्स्ट्रा सीट पाई गई तो कार्रवाई की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थाने के दरोगा व पुलिसकर्मी मौजूद रहे
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद