मथुरा,रात को दुल्हन बनी युवती सुबह हुई फुर्र
मथुरा,कस्बा सौख में आज सुबह अजब बकाया सामने आने से लोग हैरान रह गए रात को मंदिर में शादी करके दुल्हन बनी युवती सुबह दूल्हा व उसके परिजनों को सोता छोड़ भाग गई। पीड़ित ने पुलिस को सूचना देते हुए मामले की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक मथुरा के कस्बा सौख क्षेत्र निवासी युवक के रिश्तेदारी के जानकार बिचौलियों ने रिश्ता सोनभद्र क्षेत्र की एक युवती से कराया था । ठीक है ठीक है ठीक है रविवार की सुबह कन्या पक्ष के लोगों को लेकर सौख आ गए बताते हैं कि शाम को दोनों की एक स्थान पर शादी कराई गई। इस दौरान शादी की सभी रस्में पूरी कराई गई। आरोप है कि इस दौरान बिचौलिया को कुछ धनराशि भी दी थी, रात शादी होने के बाद दूल्हा अपने परिजनों के साथ दुल्हन को घर ले गए, घर जाकर सभी सो गए जब सुबह परिवार के लोग जागे तो दंग रह गए उन्हें वहां दुल्हन नजर नहीं आई, इस पर उन्होंने उसकी तलाश की, लेकिन कहीं भी पता न चलने पर उन्हें शादी के नाम पर ठगी होने का एहसास होने पर वर पक्ष द्वारा स्थानीय पुलिस चौकी में तहरीर दी है। वही प्रभारी इंचार्ज प्रलव प्रताप सिंह ने बताया कि मामला सामने आया है लेकिन अभी तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी,पुलिस मामले की जांच कर रही है। शादी के बिचौलियों को लड़के पक्ष द्वारा बुलाया गया है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़