आज 06 दिसम्बर को समाजवादी पार्टी फतेहाबाद रोड आगरा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा एवम महानगर अध्यक्ष चौधरी वासिद निसार जी की अध्यक्षता में भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक न्याय के अग्रदूत ‘भारत रत्न’ #बाबा_साहब डॉ.#भीमराव_अंबेडकर_जी के #परिनिर्वाण_दिवस पर,भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन सैली पर अपने अपने विचार व्यक्त किए
जिला संचालन जिला महासचिव सुरेंद्र चौधरी ने किया
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा जी ने कहा ‘पूज्य बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे, जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.6दिसंबर 1956 यानी आज ही के दिन भारत मां के इस महान सपूत ने अंतिम सांस ली थी। उन्हें बाबासाहेब (Babasaheb Ambedkar) आंबेडर के नाम से भी जाना जाता है। डॉक्टर आंबेडकर की याद में उनकी पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई जाती है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे चौधरी वासिद निसार सुरेंद्र चौधरी पवन प्रजापति राम गोपाल बघेल पप्पू यादव संतोष पाल बघेल सतेन्द्र यादव असलम वारसी शिवपाल यादव आदिल मिर्जा सत्यभान यादव चिराग तोमर विपिन यादव खैम बाबू राकेश अग्रवाल जितेन्द्र चक चरन सिंह वर्मा नीरज वर्मा मोनू अहीर बंटी उस्मानी इस्तियाक अहमद आदि लोग मौजूद रहे
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद