तीन बार से ज्यादा चालान होने पर अब चालक का लाइसेंस होगा निरस्त…

मुख्य सचिव ने किसी भी वाहन चालक का तीन बार से अधिक चालान होने पर उनका लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर उनके वाहन का पंजीयन निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों के साथ विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि जिलों में उपलब्ध क्रिटिकल केयर सुविधा का भी समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं ताकि सड़क दुर्घटना से प्रभावित व्यक्तियों को जिलों में उपचार मिल सके। मुख्य सचिव ने सड़क दुर्घटना में 50 फीसदी कमी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने 15 से 31 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में वाहनों की जांच सहित अन्य आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए।

 

लोक अदालतों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें

मुख्य सचिव ने कहा कि 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में लोक अदालतों में वादों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान रहा है। इस बार भी उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहना चाहिए। उन्होंने इसकी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।

गांव गांव मनाया जाएगा संस्कृति उत्सव

मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के तहत 25 दिसंबर से 26 जनवरी तक संस्कृति उत्सव-2023 का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्सव में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों की हिस्सेदारी होनी चाहिए। बैठक में बताया गया कि दिनांक 25 से 30 दिसंबर तक गांव, पंचायत, ब्लॉक एवं तहसील स्तर के कलाकारों की प्रतियोगिता तहसील मुख्यालय पर होगी। तहसील स्तर पर चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता 01 से 05 जनवरी तक जिला मुख्यालय पर होगी। जिला स्त पर चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता 10 से 15 जनवरी राजधानी लखनऊ मे होगी। 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश पर्व के अवसर पर अंतिम रूप से चयनित सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां, सम्मान एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

राजस्व वादों में कमी आई

मुख्य सचिव ने एक वर्ष से अधिक पुराने राजस्व वादों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही नए दर्ज होने वाले वादों का भी समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि 80 दिन में राजस्व वादों के 7.3 लाख, पैमाइश के 54,204, नामांतरण के 4,13,988, कृषिक भूमि का गैर-कृषिक भूमि में परिवर्तन के 582, कुर्रा-बटवारा के 59,524 मामलों में कमी आयी है।

 

रबी की फसल का ई खसरा पड़ताल एक जनवरी से

मुख्य सचिव ने कहा कि निर्देश दिए कि रबी फसल की ई-खसरा पड़ताल का कार्य 1 जनवरी से शुरू होना है। उन्होंने 10 दिसंबर तक सर्वेयर और सुपरवाइजर का चयन करने, 25 दिसंबर तक उनका प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारियों ने किया नवाचार का प्रस्तुतीकरण

कानपुर नगर के जिलाधिकारी विशाख जी ने नागरिक सुविधा केंद्र पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। प्रयागराज के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने प्रोजेक्ट मुस्कान-एम्पावरिंग दिव्यांगजन चिल्ड्रेन विषय पर प्रस्तुति दी । एटा के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा ‘जोमैटो इंडिया के सहयोग से कुपोषण के खिलाफ: जिला एटा की एक पहल’ पर प्रस्तुति दी।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    आतंकी हमले की चहुंओर निंदा , पालिका अध्यक्ष, सभासदों ने कैंडल जला दी श्रद्धांजलि

    फतेहपुर सीकरी । जम्मू कश्मीर के पहलगांव में पाक परस्त आतंकियों ने टूरिस्ट की हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश है । गुरुवार शाम  फतेहपुर सीकरी नगर पालिका…

    कंगना रनौत के मामले में आज कोर्ट में दोनों पक्षों की हुई बहस, 6 मई 25 को कोर्ट करेगी आदेश।

    संवादाता अर्जुन रौतेला। हिमाचल के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में आज स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में दोपहर…

    Leave a Reply