
गुजरात प्रदेश सूरत कांग्रेस सेवा दल के आदेशानुसार सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के प्रमुख श्री संतोष भाई पाटिल महिला प्रमुख छाया बेन पटेल गली गली मोहल्ले मोहल्ले ढूंढ कर पता करके किस वर्जन में अपना परिवार कोरोना महामारी में खोया है को न्याय दिलाने के लिए पार्टी की तरफ से दिया हुआ फार्म लोगों से भरवा रहे हैं और यह सिलसिला लगभग 1 महीने से शहर में चल रहा है सेवादल की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में हर्ष का माहौल बना हुआ है कि हो सकता है कांग्रेस पार्टी इसी तरह इनकी मदद करें लोगों को पार्टी से बड़ी उम्मीद लगाए हुए बैठे हैं अब देखना यह है कांग्रेस सेवा दल के द्वारा मृतक के परिवार जनों को सरकार से कितनी सहायता प्रदान करवा सकती है
Tnnews24 आवाज जुर्म के खिलाफ
सूरत से राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
ज्ञापन के लिए संपर्क करें
9879855419





Updated Video