29 की मध्य रात्रि से 15 घंटे के लिए हाईवे पर बंद रहेगा यातायात

*29 की मध्य रात्रि से 15 घंटे के लिए हाईवे पर बंद रहेगा यातायात*

*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर 29 दिसंबर की मध्य रात्रि एक बजे से 30 दिसंबर शाम चार बजे तक 15 घंटे के लिए हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों का यातायात प्रतिबंधित रहेगा। अंतर्जनपदीय डायवर्जन 30 दिसंबर को प्रातः सात बजे से शाम चार बजे तक लागू रहेगा*

*गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन कौड़ीराम, बड़हलगंज, दोहरीघाट, जियनपुर आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किया जाएगा*

*गोरखपुर से सहजनवा, बस्ती, कलवारी से टांडा, अकबरपुर होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस वे से वाहनों का डायर्वजन किया जाएगा*

*गोरखपुर से ही संत कबीरनगर, बासी, मेंहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोंडा, जरवल रोड, चौकाघाट से बदोसराय, से सफदरगंज होते हुए लखनऊ की ओर वाहनों का डायर्वजन किया जाएगा*

*कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कानपुर, उन्नाव, मौरांवा, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांदसराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गोरखपुर की ओर डायवर्ट होंगे*

*कानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को कानपुर, फतेहपुर, हुसैनगंज थाने से पहले गंगाशो पुल*

*शांति के प्रतीक कबूतर उड़ा कर*
*थाना सरैनी लालगंज कस्वा से*
*शिवगढ़ होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वाचल*

*एक्सप्रेस पर गोरखपुर की ओर*
*डायवर्ट किया जाए‌गा*
*आगरा एक्सप्रेस वे से आने वाले*
*वाहन*

*मोहान, जुनारगंज से*
*मोहनलालगंज, गोसाईगंज होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होते हुए*
*गोरखपुर की ओर डायवर्ट होंगे। सीतापुर शाहजहांपुर से आने वाले वाहन आइआइएम रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए आहिमामऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। बलरामपुर, बहराइच, गोंडा श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोंडा, करनेजगंज से जरवल रोड, चौकाघाट, बदोसराय, सफदरगंज से डायवर्ट किए जाएंगे। सुलतानपुर से आने वाले वाहनों को कूरेभार व रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डायवर्ट होंगे। लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहन बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, करनेलगंज होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे*
*आजमगढ़, अंबेडकरनगर से आने वाले वाहन अंबेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डायवर्ट होकर गंतव्य की ओर जाएंगे*

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    सपा सांसद रामजी लाल सुमन का बयान: समाजवादी पार्टी के लिए संकट का संकेत… शूरवीर राणा सांगा का इतिहास

    सपा सांसद रामजी लाल सुमन का बयान: समाजवादी पार्टी के लिए संकट का संकेत ? तमाम समाजसेवी संगठनों में हलचल मच गई है, राजनीतिक गलियारो मैं भी गुफ्तगू आम हो…

    गुस्ल की रस्म अदायगी के साथ शुरू हुआ शेख सलीम चिश्ती का 455 वां सालाना उर्स

    फतेहपुर सीकरी में सूफी संत हजरत शेख सलीम चिश्ती का 455 वां सालाना उर्स मजार शरीफ पर गुस्ल की रस्म अदायगी के साथ शुक्रवार को शुरू हो गया। इस मौके…

    Leave a Reply