सीकरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

फतेहपुर सीकरी नगर पालिका क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।

भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर 26 जनवरी, 2024 तक देशभर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 2 जनवरी 2024 को फतेहपुर सीकरी नगर पालिका पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाए जाने एवं वंचित व्यक्ति तक पहुंचने जनसामान्य में योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने एवं जागरूकता पैदा करने, वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने, लाभार्थियों के व्यक्तिगत अनुभव साझा करने ‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’ तथा संभावित – लाभावर्थियों का चयन, आवेदनों को प्राप्त करने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ आयोजित किया जा रहा है। यात्रा में रूट-चार्ट अनुसार आई.ई.सी. वेन द्वारा फिल्म का प्रदर्शन कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। आई.ई.सी. वेन से सूचना का प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम स्थल पर लगी योजनाओं की स्टाल हेल्थ कार्ड एवं उन्नत तकनीक की जानकारी, आयुष्मान भारत के कार्ड्स, स्वास्थ्य शिविर के आयोजन, पेंशन आवेदन, पीएम आवास योजना-ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना मिशन का आयोजन आदि की जानकारी उक्त यात्रा के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित रहे सांसद राजकुमार चहर, एसडीएम अनुज नेहरा, ब्लॉक प्रमुख मंजू चाहर, नगर पालिका अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम, नगर पालिका अधिशासी अभियंता kk भड़ाना, थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह दहिया, नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी सभासद एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    स्वच्छ जोड़ी शहर अभियान के तहत नगर निगम आगरा व नगर पंचायत किरावली के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित

    स्वच्छ जोड़ी शहर अभियान के तहत नगर निगम आगरा व नगर पंचायत किरावली के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित आगरा, भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार “स्वच्छ जोड़ी…

    नगर पंचायत किरावली मे महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री दोनों ही महापुरुषों मनाई गई जयंती

    नगर पंचायत किरावली मे मनायी गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री दोनों महापुरुषों की जयंती   आज उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की नगर पंचायत किरावली में महात्मा गांधी…

    Leave a Reply