*कल से राशन वितरण का बहिष्कार करेंगे कोटेदार*
सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद की बैठक शनिवार को अकबरपुर नगर में हुई। इसमें एक जनवरी से खाद्यान्न वितरण के बहिष्कार व हड़ताल को लेकर चर्चा की गई। कहा गया कि जब तक प्रति क्विंटल कमीशन 90 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये नहीं किया जाएगा तब तक खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष जीतबहादुर जायसवाल ने कहा कि कोटेदार बेहतर ढंग से खाद्यान्न का वितरण कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी उपेक्षा की जा रही है। योगेंद्रधर पांडेय, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, बाल गोविंद, दिलीप कुमार, मोहम्मद असलम, प्रवेश, अनिल कुमार, गीता देवी, रवीश शुक्ल, आशाराम आदि ने कहा कि कोटेदारों का कई तरह से आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है। इन सभी को लेकर प्रांतीय आह्वान पर एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जा रही है। इस दौरान खाद्यान्न का वितरण भी नहीं किया जाएगा।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद