*उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त महोदय उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम मे जिलाधिकारी हापुड़ एवं पुलिस अधीक्षक हापुड़ के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ के पर्यवेक्षण में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आशुतोष दुबे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3गढ़मुक्तेश्वर मय स्टाफ द्वारा बीति दिनांक 15/09/ 2021 को पिलखुआ/छिजारसी अवस्थित टोल प्लाजा पर विभिन्न संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गयी।इस दौरान किसी भी वाहन से अवैध मदिरा की बरामदगी नही हुई।इसी अनुक्रम में विभिन्न मदिरा दुकानों का गहन निरीक्षण किया गया।चेकिंग के दौरान कोई विसंगति नही पायी गयी। आम जनता में अवैध/नकली शराब एवं इसके हानि के प्रति सजगता संदेश आबकारी दल द्वारा दिया गया।साथ ही अवैध /नकली शराब के निर्माण/विक्री के सम्बन्ध में विभाग को सूचना देने हेतु ग्राम प्रधान एवं आम जनमानस से सहयोग का आह्वान किया गया।क्षेत्र में वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि तथा अवैध मदिरा पर प्रभावी रोकथाम हेतु अभियान आगे भी जारी रहेगा।*
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*





Updated Video