*33 करोड़ से होगा अकबरपुर में फोरलेन का निर्माण*
33 करोड़ की लागत से अकबरपुर नगर में साढ़े तीन किमी. फोरलेन का निर्माण होगा। अभी यहां बनी टू लेन सड़क को फोरलेन में परिवर्तित किया जाएगा। इससे नगर का सुंदरीकरण होने के साथ ही आवागमन में भी बड़ी सुविधा मिलेगी। सड़क के बीच में डिवाइडर भी बनाया जाएगा।जाम व कई अन्य प्रकार की मुश्किलों से संघर्ष करने वाले अकबरपुर नगर के लोगों के लिए बड़ी राहत मिलने वाली है।अकबरपुर नगर के पटेलनगर से कटरिया याकूबपुर तक फोरलेन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। 33 करोड़ 72 लाख 65 हजार रुपये की लागत से लगभग साढ़े तीन किमी. लंबाई में फोरलेन का निर्माण होगा।मौजूदा समय में इस सड़क की चौड़ाई सात मीटर है। फोरलेन का निर्माण होने से इसकी चौड़ाई साढ़े 16 मीटर हो जाएगी। बीच में डेढ़ मीटर का डिवाइडर होगा जबकि इसके दोनों तरफ साढ़े सात-साढ़े सात मीटर चौड़ी सड़क होगी। प्रांतीय खंड लोग निर्माण विभाग कार्यालय के अनुसार बीते दिनों ही इसके फोरलेन निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था।28 दिसंबर को वित्त समिति की बैठक में फोरलेन निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी गई। अब ऐसे में जनवरी माह के अंत तक टेंडर समेत कई अन्य प्रकार की जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद फोरलेन का निर्माण प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस सड़क को कटरिया याकूबपुर से होकर गुजर रहे एनएच 128 से जोड़ा जाएगा। ऐसा होने से लोगों को सुचारु आवागमन में व्यापक लाभ मिलेगा फोरलेन के निर्माण से निर्बाध रूप से लोग आवागमन कर सकेंगे। इस मार्ग पर कलेक्ट्रेट, जनपद न्यायालय, जिला अस्पताल, अकबरपुर तहसील, लोहिया भवन, पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन व हवाईपट्टी जैसे महत्वपूर्ण कार्यालय स्थित हैं। ऐसे में इन कार्यालयों में होने वाले बड़े आयोजनों पर संबंधित मार्ग से आवागमन मुश्किल हो जाता है। चुनाव के दौरान हवाईपट्टी से पोलिंग पार्टी रवाना होने व इसी मार्ग पर स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना होने पर इस मार्ग पर आवागमन रोक दिया जाता है। फोरलेन निर्माण होने से ऐसा नहीं हो सकेगा। एक तरफ से सुचारु रूप से आवागमन हो सकेगा।फोरलेन के निर्माण को शासन से मंजूरी मिल गई है। जनवरी माह के अंत तक टेंडर समेत अन्य प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। – सौरभ सिंह, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद