अतिव्यस्त चौराहे पर गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक हुआ खराब, जाम लगने से लोग हुए परेशान…*
ट्रक के एक साइड झुकाव होने से लोगों में हादसे का बना रहा भय…*
*गंगोह/सहारनपुर।* ओवरलोडिंग के खिलाफ कितने भी अभियान चलाएं जाएं लेकिन इस पर अंकुश लगाना इतना भी आसान नहीं है। रविवार को गंगोह में सहारनपुर बस स्टेड के समीप दोपहर के समय गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक अतिव्यस्त मुख्य चौराहे के बीच में खराब हो गया। ट्रक के एक साइड झुके होने की वजह से लोगों में हादसे का भय बना रहा। जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ छोटे-बड़े वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई और जाम की स्थिति पैदा हो गई। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को लगातार कई घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई घंटे बाद ट्रक सही होने के बाद चालक ने ट्रक को रोड से हटाया। गौरतलब है कि जिले में गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक, ट्राले बेखौफ धड़ल्ले से किसी अप्रिय घटनाओं को दावत देते हुए देहात और नगरो के अति व्यस्त मुख्य मार्गों से गुज़र रहे है। विभागीय जिम्मेदार इन पर कार्रवाई नहीं करते इसलिए इन लोगों के हौंसले बुलंद हैं। हालांकि रोजाना वाहन चैकिंग अभियान तो चलता है लेकिन ओवरलोड ट्रक ट्राले व डंपरो पर कोई रोक-टोक नहीं है। एक दिन पहले ही गंगोह क्षेत्र के एक गांव से गुजर रहे ट्राले और ट्रक की साइड को लेकर काफी नोक झोंक हुई बाद में ग्रामीणों द्वारा समझा बुझाकर मामला निपटाया गया।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद