*मेरे यार को मना दे.. वो प्यार फिर जगा दे..*
*आरबीएस कॉलेज के पूर्व छात्र-छात्राओं ने किया अंग्रेजी नव वर्ष-2024 का स्वागत*
*डेढ़ वर्ष बाद 10वीं बार मिले 30 वर्ष पहले साथ पढ़े आरबीएस कॉलेज के विद्यार्थी*
*केक काटकर किया न्यू ईयर सेलिब्रेट, पुरानी यादों को किया ताजा, दिवंगत शिक्षकों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, गीत-संगीत-नृत्य के साथ खूब की मस्ती और मचाया धमाल*
आगरा। राजा बलवंत सिंह डिग्री कॉलेज से सत्र 1993-94 में हिंदी विषय से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्रा जब आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-13 स्थित श्रीमती निहारिका शर्मा के आवास पर अंग्रेजी नववर्ष-2024 का स्वागत करने के लिए एकजुट हुए तो बरबस ही 30 वर्ष पहले साथ पढ़ने की पुरानी यादें ताजा हो गईं।
हँसी-ठहाकों के साथ मस्ती और धमाल के बीच उस समय सबकी आंखें नम हो गईं जब दिवंगत शिक्षकों- डॉ. श्याम लाल यादव ‘राजेश’ और डॉ. बीके सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
अवसर था आरबीएस एमए हिंदी व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा आयोजित न्यू ईयर वेलकम मीट का। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती निहारिका शर्मा के साथ ग्रुप एडमिन व ग्रुप के फाउंडर निराला पुरस्कार से सम्मानित कवि कुमार ललित ने सभी मित्रों का भावभीना स्वागत किया।
*तुम्हारी साँस पल भर को..*
निराला पुरस्कार से सम्मानित कवि कुमार ललित की इन पंक्तियों पर सब झूम उठे- ” “तुम्हारी साँस पल भर को हमें यदि मिल गई होती। हमारी देह चंदन सी सुवासित हो गई होती। अगर तुम बाँच लेते चाहतों की पांडुलिपियाँ तो। हमारे नेह की पुस्तक प्रकाशित हो गई होती..”
इससे पूर्व, सर्वप्रथम केक काटकर सभी ने एक दूसरे को अंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। ‘मधुबन खुशबू देता है, सबका मन हर लेता है। जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है’ गीत अपनी मधुर आवाज में सुना कर निहारिका शर्मा ने सभी को परोपकार की प्रेरणा दी।
*छाप तिलक सब छीनी रे..*
शोभा गोस्वामी द्वारा प्रस्तुत लांगुरियों और सूफी गीत ‘छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइ के’ ने समाँ बाँधा तो प्रवीन गोयल द्वारा प्रस्तुत भजन ‘कीर्तन की है रात बाबा! आज थाने आनौ है’ और ‘भोले ओ भोले! मेरे यार को मना दे, वो प्यार फिर जगा दे..’ ने सबको भावविभोर कर दिया।
इस क्रम में चंद्रमणि जग्गी ने ‘ये जीवन है, इस जीवन का यही है, यही है, यही है रंग रूप’ जैसे दार्शनिक गीत सुनाकर जीवन को भरपूर जीने की प्रेरणा दी।
पवन गोलस, सुधीर गौतम और सुरेंद्र सिंह ने कॉलेज के पुराने किस्से सुना कर सबको लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत अरविंद शर्मा ने भी अपनी जिंदा दिल हाजिर जवाबी और लाजवाब टिप्पणियों से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
*नववर्ष के खुमार में खूब नाचे*
अंत में सभी ने पुराने किंतु बीट वाले फिल्मी नगमों पर जमकर नृत्य किया। सभी ने प्यारी भाभी जी श्रीमती स्नेह शर्मा द्वारा प्रस्तुत सुस्वादु व्यंजनों का जी भरकर आनंद लिया। कालीचरण और काजल ने सभी व्यवस्थाएँ संभालीं।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद