मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली और शाहजहांपुर आ रहे हैं। सीएम सुबह 11:05 बजे राजकीय विमान से त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे। यहां से शाहजहांपुर के ददरौल में दिवंगत विधायक मानवेंद्र सिंह के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
दोपहर 12:20 बजे वापस त्रिशूल एयरबेस आएंगे। योगी बरेली में करीब 34 सौ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दोपहर 2: 30 बजे से विकास भवन में मंडलीय समीक्षा करेंगे।
अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर बने भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है। इसके लिए अयोध्या से लेकर पूरे देश में जोरदार तैयारियां चल रही हैं। इस बीच आज अयोध्या में एक बड़ी बैठक होने वाली है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, विनोद तावड़े और तरुण चुग देर रात लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए हुए रवाना। बैठक में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियों पर चर्चा में वे शामिल होंगे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद