कड़ाके की सर्दी से मंगलवार को जिले का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित नजर आया। पूरे दिन लोगों ने आसमान की तरफ देखा और धूप निकलने का इंतजार किया लेकिन आसमान में छाए बादलों और घने कोहरे के बीच सूर्यदेव नहीं निकल सके।
*4° से 16° तक मापा गया पारा*
ठंडी हवाएं चलीं तो जनपद में गलन भरी सर्दी से लोगों के हाड़ कांप गए। मंगलवार को जिले का पारा न्यूनतम 4 डिग्री और अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। ये इस सीजन का सबसे ठंडा दिन था।
कड़ाके की सर्दी के तेवर और बढ़ गए हैं। मकर संक्रांति के बाद ठंड कमजोर पड़ने की बात कही जाती है लेकिन यहां तो ठंड और बढ़ गई है। हाथों में ठंडक इस कदर रही कि लोगों को दिनभर अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। घरों में महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग सर्दी से पूरे दिन कांपते रहे। चूंकि कक्षा एक से कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टी थी इसलिए इन बच्चों और अभिभावकों को राहत मिलती दिखी। बच्चों को घरों के अंदर से बाहर नहीं निकलने दिया गया। आम लोग ही जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकले। सर्दी का असर बाजारों में भी साफ दिखा। गर्म कपड़े खरीदने वाले ही लोग बाजार पहुंचे। सब्जी मंडी, गल्ला मंडी तथा अन्य बाजारों में कुछ भीड़ थी, शेष बाजार में सन्नाटे का आलम नजर आया।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़