आगरा संवादाता (अर्जुन रौतेला)। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के माननीय निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने 13 जनवरी, 2024 को नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में प्रतिष्ठित “स्कूल विद एजुकेशनल एक्सीलेंस – रीजनल” पुरस्कार प्राप्त किया। इस पुरस्कार के माध्यम से अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति डॉ. गुप्ता के असाधारण समर्पण को उजागर किया गया है, जो शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है।
यह सम्मान उन्हें प्रसिद्ध श्री पंकज शर्मा, संस्थापक और सी.ई.ओ., जी.एस.एल.सी., श्री जो केनी, सी.ई.ओ. नोवा यू.सी.डी., यूनिवर्सिटी कॉलेज, डबलिन, आयरलैंड और सुश्री रमा दत्त, कार्यकारी ट्रस्टी महाराजा सवाई मानसिंग II म्यूज़म एंड जयगढ़ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट, आमेर “ग्लोबल स्कूल्स लीडर्स कंसोर्टियम के बैनर तले ( जीएसएलसी) और शैक्षणिक अनुसंधान और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संगोष्ठी (एसएआरएसी)” के द्वारा प्रदान किया गया।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।