आगरा: सीमैक्स इंटरनेशन स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका सफल संचालन कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी राजौरिया व श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा के सहयोग से उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, आगरा द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम व “भाषण प्रतियोगिता” का आयोजन हुआ l जिसमें कक्षा 6वी से 12वीं तक के समस्त विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया । बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से वायु प्रदूषण के अनेक कारणों व उनके रोकथाम पर चर्चा की । और प्रतिज्ञा ली कि हम सदैव प्रदूषण रोकथाम पर ही कार्य करेंगे। इस दौरान अनुश्रवण सिंह (संघ सहायक वैज्ञानिक अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण), विमलेश वर्मा (वैज्ञानिक सहायक उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड) विद्यालय प्रधानाचार्या संतोष चौधरी, अध्यापक शैलेंद्र सिंह , पंकज शर्मा, हरिओम सिंह, कृष्णा शर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं की छात्रा जानवी सिंह को प्रथम, कक्षा सातवी की छात्रा गौरी को द्वितीय व कक्षा सातवी की छात्रा को ध्वनि को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान (संघ वैज्ञानिक अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण) अनुश्रवण द्वारा बताया गया कि मानव द्वारा पृथ्वी पर फैलाए गए प्रदूषण के कारण मानव को ही नित नए-नए रोगों से सामना करना पड़ता है। दिन प्रतिदिन पर्यावरण की ताजी हवा विविक्त, जैविक अणुओं, और अन्य हानिकारक सामग्री के मिलने के कारण प्रदूषित हो रही है। वायु प्रदूषण प्रमुख पर्यावरणीय समस्याओं में से एक है जिस पर ध्यान देने के साथ ही सभी के सामूहिक प्रयासों से सुलझाने की आवश्यकता है।
इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्या संतोष चौधरी ने बताया कि वायु प्रदूषण के कारण ही हमारे स्वास्थ्य पर गंभीर परिणाम होता है । वायु प्रदूषण दुनिया भर में एक ऐसी चिंता का विषय है, जिसे हमें उसको कम करने हेतु कुछ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। संस्था अध्यक्ष अश्वनी राजौरिया ने बताया कि औद्योगीकरण की तेज रफ्तार ने वायु प्रदूषण को जन्म दिया है, इस भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से हम इसके बारे में थोड़ा और गहराई से जान सकेंगे ।
श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों पर विवेचना की और उनसे बचाव पर प्रकाश डाला।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद