20 जनवरी को मुर्तिहा रेंज के अंतर्गत ग्राम नयापुरवा सेमरी घटही निवासी आशाराम पुत्र शीतल प्रसाद के खेत मे एक तेंदुआ मृत अवस्था मे पाया गया था जिसके क्रम मे दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर खीरी के स्तर से गठित पैनल द्वारा 20 जनवरी को पोस्टमार्टम की कार्रवाई सम्पन्न कराते हुए विसरा को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान इज्जत नगर बरेली भेजा गया था नवागंतुक वनाधिकारी बहराइच के द्वारा तीन अलग अलग टीम का गठन किया गया जिस पर जिस पर विभागीय स्तर पर विभागीय वनाधिकारी मुर्तिहा रेंज रत्नेश कुमार के नेतृत्व मे 03 अलग-अलग टीम गठित कर मृत पाये गये तेंदुआ प्रकरण का खुलासा करने हेतु लगाया गया था,जिसके क्रम मे टीम के द्वारा निरन्तर छापेमारी के दौरान 23 जनवरी को सुबह 7:00 बजे 03 अभियुक्त बालक राम पुत्र धनीराम निवासी चमारनपुरवा, बुधई पुत्र धनीराम निवासी चमारनपुरवा ,03 राजेन्द्र पुत्र दसई निवासी चमारनपुरवा उक्त तीनो अभियुक्त थाना मुर्तिहा के रहने वाले अभियुक्तो को तेंदुआ के मारे जाने वाले प्रयुक्त 02 लाठी व 01 कुल्हाड़ी के साथ जिससे तेंदुआ को मार मार कर मार डाला गया था को गिरफ्तार कर वन्य जीव संरक्षण के तहत तीनो अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत मे भेज दिए गए हैं। मनोज त्रिपाठी 8081466787 , बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।