बहराइच * रुपईडीहा पुलिस द्वारा एक नेपाली नागरिक को अपहरणकर्ताओं से सकुशल बचाते हुए अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार *मनोज त्रिपाठी.

थाना रूपईडीहा के अंतर्गत अपहरण करने वाले 3 अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व अपहरण में प्रयुक्त वाहन UP15BB6500 स्विफ्ट डिजायर भी मिला, इससे अपहृत नेपाली युवक का अपहरण किया गया था । पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थानाक्षेत्र रूपईडीहा पर आज दिनांक 24.01.2024 को मु0अ0सं0 38/2024 धारा 364 भादवि से संबंधित अपहृत नेपाली नागरिक पेसल खत्री S/0 गिर बहादुर खत्री नि0गांव पालिका लीखू वार्ड न0 7 थाना गांव पालिका लीखू जिला ओखल डूंगा नेपाल राष्ट्र के संबंध में पंजीकृत हुआ । प्रकरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल एक टीम नि0अ0 बृजेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित कर अपहृत नेपाली नागरिक को अंटहवा जंगल से सकुशल बरामद करने हेतु आदेशित निर्देशित कर मामूर किया गया । पुलिस टीम अपहृत नेपाली नागरिक की तलाश में बाबागंज चौराहे पर मौजूद थी कि तभी मुखबिर खास जिसके द्वारा सूचना दिया गया कि एक वाहन UP15BB6500 स्विफ्ट डिजायर जिससे बचाओ बचाओ की आवाज आ रही थी और वाहन में कई लोग सवार है अंटहवा जंगल की तरफ जा रहे है इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुख्य सरयू नहर होते हुए अंटहवा जंगल की तरफ रवाना हुई और अंटहवा जंगल में पहुँच कर पुलिस पार्टी टीमो में विभाजित होकर अंटहवा जंगल में अपहृत नेपाली व्यक्ति का तलाश करने लगे कि जंगल में घटना में प्रयुक्त वाहन UP15BB6500 स्विफ्ट डिजायर दिखाई दी जिसके पास चारो तरफ दबे पांव पहुँचकर देखा गया तो पहली सीट पर तीन व्यक्ति बैठे थे जिसमें बीच में अपहृत नेपाली नागरिक मिला जिसके दोनो हाथ पीछे करके मफलर से बांधा गया था पुलिस की सक्रियता के चलते अपहृत नेपाली नागरिक को सकुशल कब्जा पुलिस में लिया गया तथा 03 अपहरणकर्ताओ को मौके से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि नेपाली नागरिक पेसल खत्री S/0गिर बहादुर खत्री उपरोक्त व अपहरणकर्ताओ के मध्य फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी तथा दोनो के मध्य कारोबार भारत से नेपाल व नेपाल से भारत होने लगा । दिनांक 22.01.2024 को कस्बा रूपईडीहा में इकट्ठा हुए बातचीत करने लगे तभी नेपाली नागरिको से हम लोगो को कारोबार में धोखा महसूस होने लगा तब हम लोगो ने नेपाली नागरिको से बताये कि कारोबार में धोखा देने का परिणाम हत्या होता है हमने हत्या करने के लिए नेपाली नागरिक को पकड़कर कार में बैठाकर अपहरण किया था और हम लोग इधर उधर घूमते रहे और पेसल खत्री उपरोक्त की हत्या करने अंटहवा जंगल आये थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया तत्पश्चात पकड़े गये अभियुक्तो व बरामद नेपाली नागरिक मय वाहन स्विफ्ट डिजायर को साथ लेकर थाना रूपईडीहा आये । पकड़े गये अपहरणकर्ताओ के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी गई। बरामद शुदा नेपाली नागरिक को नेपाली पुलिस के माध्यम से वादी मुकदमा मदन खत्री S/0 प्रेम बहादुर खत्री नि0 गांव पालिका लीखू वार्ड न0 7 थाना गांव पालिका लीखू जिला ओखल डूंगा नेपाल राष्ट्र को सुपुर्द किया गया । जिस पर वादी मुकदमा व नेपाली पुलिस द्वारा थाना रूपईडीहा व जनपद बहराइच पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा किया गया । पुलिस ने कमाल पुत्र बसलू नि0 सिसैया थाना धोरहरा जनपद लखीमपुर खीरी, मोनू खाँ पुत्र जव्वाद खाँ नि0 करमपुरवा जनपद लखीमपुर खीरी, रिजवान खाँ पुत्र करार खाँ नि0 मुंडा थाना निघासन लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया गया । नेपाली नागरिक पेसल खत्री S/0 गिर बहादुर खत्री नि0 गांव पालिका लीखू वार्ड न0 7 थाना गांव पालिका लीखू जिला ओखल डूंगा नेपाल राष्ट्र को बरामद किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में . नि0अ0 बृजेन्द्र कुमार मिश्रा, उ0नि0 रूदल बहादुर सिंह , उ0नि0 बिहारी सिंह यादव , उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा (चौकी इंचार्ज बाबागंज) , हे0का0 रवि सिंह , का0 धीरज कुमार, का0 भरत यादव , का0 धर्मनाथ साहनी, का0 रामवीर चौहान,
का0 संदीप चौहान शामिल रहे। मनोज त्रिपाठी 8081466787, बहराइच।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती होगी ऐतिहासिक : राकेश बघेल

    धनगर महाकुंभ में डेढ़ लाख लोगों को व्यवस्थित करने लिए हुई बरारा में बैठक 31 मई को सिकंदराऊ में लगेगा धनगर महाकुंभ, भरेगें हुंकार संवाददाता अर्जुन रौतेला। आज जनपद आगरा…

    करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान**

      **करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान** आगरा। होटल ब्लू हेवन, आगरा में करणी सेना की कोर…

    Leave a Reply