*मोदी योगी द्वारा श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या के उपलक्ष्य में भव्य भंडारा*
श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामजी के प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर गजाधरपुर मनकामेश्वर मंदिर में अखण्ड रामायण पाठ हवन पूजन के पश्चात श्री राम दरबार शोभायात्रा निकालकर मनकामेश्वर मंदिर पर डॉ मनोज शुक्ला के द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया । सनातन धर्म प्रेमियों की सौभाग्य प्रतीक्षा पूरी हुई। पूरे क्षेत्र में उत्साह जैसा माहौल रहा । समाजसेवी शिखा त्रिपाठी ने कहा कि श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री हनुमान मंदिर में भंडारा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर आंदोलन में गजाधरपुर क्षेत्र से जेल गए कार्य सेवको को सम्मानित करने का हम सबको आज शुभ अवसर मिला । भगवान राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गजाधरपुर भंडारे में आएं सभी श्री राम भक्तों अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं अंगवस्त्र से किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मुकुट बिहारी वर्मा पूर्व सहकारिता मंत्री , मुख्य अतिथि सह संघचालक बहराइच कृष्णा नंद शुक्ला , अम्बिका जी विभाग कार्यवाह ,अजय जी जिला प्रचारक,भूपेंद्र सिंह खंड कार्यवाह , गौरव वर्मा विधान सभा प्रभारी कैसरगंज , जीतेश्वर सिंह ,सुवेद वर्मा ,सीताराम पांडे,मनोज पांडे ,शिवाकांत किसान नेता ,महंत नान बाबा , डॉ मनोज कुमार शुक्ला ,रणवीर सिंह प्रमुख प्रतिनिधि , शिखा त्रिपाठी समाजसेवी नेत्री , डॉ कपिल शुक्ला गौ रक्षा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद,संदीप सिंह ब्लॉक प्रमुख , अंकुर गौड़ अधिवक्ता सिविल कोर्ट बहराइच, मोहन अवस्थी ,पवन गौड़ ,श्याम जी त्रिपाठी ,पंडित रामु गौड़ ,शुग्गन पाठक ,अमित शुक्ला , सुरेश पाल ,सौरभअवस्थी ,रामनारायण गुप्ता , गुड्डू गौड़ ,आर के चौधरी ,के के पंडित ,मूलचंद उपाध्याय,अजय उपाध्याय,अंकित गुप्ता ,राधे गुप्ता ,दिनेश गुप्ता ,ह्रदय राम गुप्ता ,कमलेश वर्मा ,विशाल शुक्ला शंकर मिश्रा,आरजू ,राजू वर्मा प्रधान , उदय राज प्रधान ,मंदिर पुजारी आदि श्रीराम भक्त मौके पर मौजूद रहें ।मनोज त्रिपाठी 8081466787 , बहराइच ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।