
महसी ब्लाक अंतर्गत बहोरिकापुर ग्राम पंचायत की रेनू सिंह ग्राम प्रधान हैं, ग्राम पंचायत का कार्यभार उनके पति राजू के देख – रेख में होता है । इसी ग्राम पंचायत में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहोरिकापुर में – दीपा , राम निधि नगर निवासिनी रसोइया पद पर कार्यरत रही है उसकी ग्राम प्रधान ने विना किसी कारण से मनमानी पूर्ण रवैया के कारण निष्कासित कर दिया गया और कूट रचित दस्तावेज से दूसरे को रसोइया तैनात कर दिया गया यह आरोप लगाते हुए दीपा द्वारा डीएम व एसपी से शिकायत भी की ।रसोइया दीपा का आरोप है कि प्रधान पति घरेलू काम करने को कहा जिस पर दीपा ने इन्कार कर दिया यही नही एमडीएम में कम छात्रों का भोजन बनने और अधिक छात्रों का भी संख्या दिखाकर सरकारी धन गबन, गुणवत्ता विहीन रही है, इस संबंध में कोर्ट ने दीपा द्वारा दायर अर्जी पर हरदी थाने में धोखा धड़ी व अमानत में खयानत की धाराओं में प्रधान व उसके पति पर केस दर्ज किया गया है । मनोज त्रिपाठी 8081466787 , बहराइच ।





Updated Video