
26 जनवरी को रात्रि 9:15 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना दरगाह शरीफ प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में , पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के द्वारा चलाए जा रहे अपराध एंव अपराधियो की रोकथाम अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा के कुशल निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिसौदिया के पर्यवेक्षण मे मय हमराह पुलिस के साथ चाँदपुरा चौराहे से एक अभियुक्त जियाऊल हक पुत्र बदर अली उम्र 40 वर्ष निवासी पूरेवाले थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया जिसके पास से 05 डिब्बा 12 बोर के 50 जिन्दा कारतूस के साथ एक बोलेरो गाडी UP46H7088 के साथ प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र , उप निरीक्षक बीरेंद्र मणि त्रिपाठी, हे0 कां 0 महेश चंद्र उपाध्याय, जाबिर खां के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया घटना मे संलिप्त अन्य व्यक्तियो की जांच की जा रही है। मनोज त्रिपाठी 8081466787, बहराइच।





Updated Video