आज दिनांक: २३ जनवरी भारत देश के लोगो को *मुझे खून दो मे तुम्हे आजादी दुगा* का नारा देनेवाले स्वतंत्रा सेनानी क्रान्तिकारी देश भक्त कोग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व:सुभाषचन्द्र बोस की जन्म जयंती निमित सूरत शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा आज क्रान्तिकारी नेता को साम :०५:०० बजे पुष्पांजली अर्पित कर गार्ड ओफ ओनर का कार्यकम रखा इस अवसर पर सूरत शहर कोग्रेस के उपाध्यक्ष श्री भुपेन्द्र भाई पटेल,कार्यालय मंत्री धर्मेश मिस्त्री एवं कोग्रेस सेवादल के पदाधिकारी श्री गोरखभाई महाजन, भरतभाई सुरती मुकेशभाई राणा, राजकुमार राजपुत, शैलेष राजपुत, बलदेवसिंग राजपुत, धनुभाइ साहु,रणजीत नाहक, हाजर रहकर नेता सुभाषचन्द्र बोझ को पुष्पांजलि अर्पित कर, गार्ड ओफ ओनर देकर विन्रम आभिवादन कीया इस अवसरपर कार्यकम का सरसंचालन सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक संतोष पाटील ने कीया टी एन न्यूज़ २४ आवाज़ जूर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद